Paragliding का रखतें हैं शौक तो लाइसेंस की करे जांच, टैस्ट के दौरान दर्जनों पायलट हुए फेल(Video)

Tuesday, Dec 17, 2019 - 12:49 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : कुल्लू जिला में एडवेंचर स्पोटर्स को सुरक्षित बनाने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी मॉऊट्रेनिंग संस्थान एलाइड स्पोर्टस व पर्यटन विभाग ने कमर कस दी है। इलके लिए कुल्लू मनाली के सभी पायलटों का टेस्ट लिया जा रहा है जिससे एलाइड स्पोटर्स के पैराग्लाईडिंग पायलट को पैरा मीटर के आधार पर टेक्निकल कमेटी ने टेस्ट लिया जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी मॉऊट्रेनिंग संस्थान एलाइड स्पोर्टस के निदेशक नीरज राणा व पर्यटन विभाग के उपनिदेशक भाग चंद नेगी और पैराग्लाईडिंग एसोसिएशन के प्रधान के साथ सभी टेक्निकल कमेटी के सदस्यों ने 92 पैराग्लाईडिंग पायलटों का टेस्ट लिया। इसमें 58 पैराग्लाईडिंग पायलट पास हुए है जिसमें 34 पायलट फेल हो गए हैं। जिससे पैराग्लाडर भी पोरोसिटी मशीन से टेस्ट के पास अगले 6 माह के लिए पास किए गए।

पैराग्लाईडिंग ऑप्ररेटर एवं पायलट ने बताया कि डोभी पैराग्लाईडिंग साइट पर वर्ल्ड क्लास पैराग्लाईडिंग इंक्यूवमेंट का उपयोग कर रहे है और पायलटों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि पायलटों को बिलासुपर व बीड़ विंलिंग में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को सुरक्षित पैराग्लाईडिंग करवाई जा रही है जिसकें लिए रिजर्व पैराशूट भी उपयोग किया जा रहा है। जिससे पर्यटकों की सुरक्षा जरूरी है जिससे पर्यटको पैराग्लाईडिंग से पहले सुरक्षा के लिए भी तरह की जानकारी दी जाती है।

Edited By

Simpy Khanna