यहां इलाज करवाने के लिए लोगों को जाना पड़ता है 10 किलोमीटर दूर

Friday, Jul 28, 2017 - 02:56 PM (IST)

तेलका : हिमाचल प्रदेश की ग्राम पंचायत बाढ़का में कोई भी स्वास्थ्य केंद्र न होने से लोगों को इलाज करवाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस पंचायत के मिटैना, पधरोटू, गडण, भैडोई, विरोला, सेरु, झौड़ा, इग्लूई, पुखरी, अनोगा, थंगार, तलाई, द्रबड़, साली, सलोट व डिभर गांवों के बीमार लोगों को 10 किलोमीटर दूर तेलका या फिर क्षेत्रीय चिकित्सालय जाकर इलाज करवाना पड़ता है। यही नहीं, यदि कोई व्यक्ति गंभीर बीमार पड़ जाए तो उसे पीठ पर उठाकर वहां तक पहुंचाना पड़ता है जिस कारण लोगों को आर्थिक व मानसिक परेशानी का सामना भी करना पड़ता है।

लोगों ने सरकार से की मांग
गांववासियों ज्ञान चंद, प्यारु राम, प्रतापो, छोटू, तिलक राज, रविंद्र, नंद लाल, केसरु राम व पवन कुमार आदि का कहना है कि इस समस्या से सरकार को भी कई बार अवगत करवाया जा चुका है, बावजूद इसके समस्या अभी तक जस की तस बनी हुई है। उक्त लोगों का कहना है कि अगर अनोगा में आयुर्वैदिक स्वास्थ्य केंद्र खुल जाता है तो इससे उक्त पंचायत के लोग घर-द्वार पर चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकेंगे और उन्हें लंबी दूरी से भी निजात मिलेगी। लोगों ने सरकार व विभाग से मांग की है कि उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए अनोगा में आयुर्वैदिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाए ताकि उन्हें इलाज करवाने के लिए परेशानी न उठानी पड़े।