कर्मचारियों को गैरहाजिरी पड़ी भारी, रोकी पूरी तनख्वाह

Monday, Feb 20, 2017 - 03:06 PM (IST)

चुवाड़ी: अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की चुवाड़ी इकाई ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को बेवजह प्रताड़ित करने पर कड़ा एतराज जताया है। महासंघ का तर्क है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के एक या दो दिन अनुपस्थित रहने पर पूरे महीने का वेतन रोका जा रहा है। महासंघ ने ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों की इस कार्यप्रणाली की कडे़ शब्दों में निंदा करते हुए तुरंत इस रिवायत को बंद करने का आग्रह किया है। मुख्यालय में संपन्न महासंघ की बैठक में इस मुद्दे पर गहनता से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता इकाई प्रधान विक्रमजीत ने की।


रिक्त पड़े कर्मचारियों के पद को न भरने पर जताई नाराजगी
बैठक में उपमंडल के विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पड़े कर्मचारियों के पदों को न भरने पर भी कड़ी नाराजगी जाहिर की गई। वहीं रिक्त पदों के चलते कर्मचारियों को ओवर वर्डन काम करना पड़ रहा है। बैठक में कर्मचारी हित की मांगों को लेकर सरकार की ओर से गंभीरता न दिखाने पर भी चर्चा कर भविष्य की रणनीति तय की गई। बैठक में कर्मचारियों के लंबित मेडिकल व यात्रा भत्तों का भुगतान 31 मार्च तक करने की मांग भी उठाई गई। वक्ताओं ने कहा कि उक्त बिलों का समय पर भुगतान न होने से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।