महंगाई नियंत्रित करने को युवा कांग्रेस ने डी.सी. के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

Monday, Oct 25, 2021 - 04:53 PM (IST)

चम्बा (सुशील): प्रदेश में लगातार बढ़ रही कमरतोड़ मंहगाई, बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार इन सात सालों में केवल भाषण ही देती रही है। बेरोजगारों को रोजगार देने में असमर्थ रही। बढ़ती हुई महंगाई पर लगाम नहीं लगा पाई है। यह बात जिला युवा कांग्रेस ने सोमवार को डी.सी. दुनी चंद राणा के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन में कही। ब्लॉक युवा अध्यक्ष अनिल राणा, जिला उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, एन.एस.यू.आई. के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश आदि ने बताया कि देश में पेट्रोल और रसोई गैस की कीमत लगातार बढऩे से आम आदमी काफी परेशान है।

इन सात वर्षों में विकास तो नहीं हुआ पर देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह कमजोर हो चुकी है। उन्होंने इस ज्ञापन के माध्यम से गुहार लगाई है कि इस लगातार बढ़ रही कमरतोड़ महंगाई को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाए। पैट्रोल, डीजल, रसोई गैस आदि में बढ़ी कीमतों पर लगाम लगाया जाए। उन्होंने बताया कि पेड्रोल, डीजल, रसोई गैस के दामों में हो रही वृद्धि से लोग काफी परेशान हो गए है।

 

Content Writer

Kaku Chauhan