वन रक्षक बनने को 735 में से 242 ही पास कर सके मैदानी परीक्षा

Tuesday, Sep 14, 2021 - 11:59 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला में सोमवार को शुरू हुई वन रक्षकों की मैदानी परीक्षा को 242 अभ्यर्थी ही पास कर सके। पहले दिन इस शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए वन वृत्त धर्मशाला के अंतर्गत 1340 अभ्यार्थियों को बुलाया गया था। इसमें से केवल 735 अभ्यर्थी ही फिजिकल टेस्ट के लिए धर्मशाला के सिंथेटिक ट्रैक में पहुंचे थे। इनमें से मैदानी परीक्षा को 242 अभ्यर्थी ही पास कर सके जिनमें से 5 युवतियां शामिल हैं। सोमवार से वन सर्कल धर्मशाला में वन रक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन वन विभाग ने एक चैयरमैन और एक सदस्य के रूप में कमेटियों का गठन किया है। धर्मशाला वन सर्कल की 13 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक चलने वाली फोरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए 46 हजार से अधिक युवक व युवतियों ने आवेदन किया है। वन वृत्त धर्मशाला के अंतर्गत 57 पदों पर वन रक्षकों की भर्ती की जाएगी। उधर, वन वृत्त उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला के मुख्य आरण्यपाल डी.आर. कौशल ने बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए वन विभाग की ओर प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन को फॉलो किया जा रहा है। भर्ती प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता बनाए रखने को वीडियोग्राफी भी की जा रही है। भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन 242 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा को पास किया है।
 

Content Writer

prashant sharma