यहां यातायात नियमों की अनदेखी करना चालकों को पड़ा महंगा, 238 के लाइसैंस हुए रद्द

punjabkesari.in Monday, Dec 24, 2018 - 11:36 AM (IST)

चम्बा : जिला पुलिस ने वाहन को चलाते समय यातायात नियमों को नजर अंदाज करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ रखा है। एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने बताया कि 30 नवम्बर तक पुलिस ने वाहन चलाते समय यातायात नियमों को ताक पर रखते हुए वाहन चलाने वाले 601 चालकों को रंगे हाथों धरा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इन चालकों के ड्राइविंग लाइसैंस सस्पैंड करने के लिए संबंधित लाइसैंस एजैंसियों को भेज दिए गए हैं जिनमें से 238 लाइसैंसों को कुछ समय के लिए संबंधित एजैंसी ने सस्पैंड कर दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस का यह विशेष अभियान इसी प्रकार से आगे भी जारी रहेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News