पुलिस से बचने के लिए ''बेजुबानों'' की तस्करी को अपनाया यह तरीका

Saturday, Oct 20, 2018 - 02:15 PM (IST)

नाहन(सतीश): पुलिस ने बैलों से लदा एक ट्रक बरामद किया है। हालांकि चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। ट्रक से पुलिस ने 13 बैल बरामद किए है। मामला नेशनल हाईवे-07 कालाअंब-पांवटा साहिब पर कालाअंब थाना के अंतर्गत सामने आया है। जानकारी के अनुसार बैलों से भरे इस रेफ्रिजरेटेड ट्रक  में 13 बैल भरे थे।

 

बताया जा रहा है कि कालाअंब बैरियर पर जब ट्रक को रोकना चाहा, तो ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। बाद में नाहन की ओर आते चालक हाईवे पर बीच सड़क में ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया। बीच सड़क में ट्रक खड़ा होने के चलते करीब आधा घंटा जाम लगा रहा। ट्रक बीच सड़क में खड़ा देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक की जांच की तो पाया कि ट्रक बैलों से भरा हुआ था। पुलिस ने ट्रक से 13 बैल बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार हाईवे पर एक चालक ट्रक को छोड़ कर मौके से फरार हुआ है। ट्रक में बैल भरे थे। पुलिस ने ट्रक से 13 बैल बरामद किए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ट्रक व बैल कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। मामले की पुष्टि एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने की है।
 

kirti