क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में अब मरीजों के साथ तीमारदारों को भी मिलेगा नि:शुल्क खाना

Friday, Aug 17, 2018 - 03:24 PM (IST)

सोलन : क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में अब मरीजों के साथ तीमारदारों को भी नि:शुल्क खाना दिया जाएगा। यह पहल स्वतंत्रता दिवस पर जिला रैडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में मां शूलिनी प्रसादम सेवा समिति द्वारा शुरू की गई है। कार्यक्रम में डी.सी. विनोद कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और तीमारदारों को खाना वितरित किया। मां शूलिनी प्रसादम सेवा समिति के चेयरमैन लक्ष्मी नारायण ने बताया कि इस कार्य का कुछ दिन पहले बैठक में निर्णय लिया गया था। इसके लिए डी.सी., प्रशासन व क्षेत्रीय अस्पताल प्रशासन का सहयोग मिला है। डी.सी. ने कहा कि इस अस्पताल में दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों, जिला सिरमौर व शिमला के मरीज आते हैं। मरीजों को तो सरकारी कैंटीन से खाना मिल जाता है लेकिन तीमारदारों को पैसे खर्च करने पड़ते हैं। कई बार तो गरीब लोगों के पैसे दवाओं पर खर्च हो जाते हैं और खाने तक को पैसे नहीं होते हैं। 

kirti