अवैध खनन करते टिप्पर व जेसीबी पकड़े, वन विभाग ने ठोका 73600 रुपए जुर्माना

Sunday, Oct 11, 2020 - 10:15 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो): जिला में अवैध खनन पर वन विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। पिछले कुछ ही दिनों के भीतर टीमों द्वारा 2 लाख के करीब जुर्माना अवैध खनन पर किया जा चुका है। इसी कड़ी में आज टीम द्वारा मात्तर में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 73600 रुपए जुर्माना ठोका है।

आरआरपीटी के नोडल ऑफिसर सहायक वन अरण्यपाल वेद प्रकाश की अगुवाई में टीम में शामिल वन रक्षक नरेंद्र सिंह, विशाल कुमार, विनोद कुमार, नायब सिंह व बलबीर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर मात्तर गांव में दबिश दी। इस दौरान मौके पर एक टिप्पर व एक जेसीबी अवैध खनन करते हुए पकड़े गए, जिनको 73,600 रुपए जुर्माना किया गया।

एसीएफ वेद प्रकाश ने बताया कि टीम लगातार अवैध खनन पर कार्रवाई कर रही है। हाल ही में रूण नदी में गुरुद्वारा टोका साहिब में भी अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए 1.22 लाख रुपए जुर्माना किया गया था। उन्होंने बताया कि विभागीय टीम की कार्रवाई लगातार जारी है। पर्यावरण के खिलाफ किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

Vijay