टिप्पर व ट्रैक्टर चालक नहीं दिखा पाए एक्स फार्म, हजारों रुपए का जुर्माना वसूला

Wednesday, Jul 18, 2018 - 08:30 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत बुधवार को फिर से पुलिस ने बिना एक्स फार्म के क्रश्ड माल ले जाते एक ट्रैक्टर व टिप्पर को नाके के दौरान पकड़ा, जिनका खनन अधिनियम के तहत चालान काटा गया। पुलिस थाना प्रभारी इंदौरा संदीप पठानिया ने बताया कि पुलिस चौकी ढांगूपीर प्रभारी संजय शर्मा ने अपनी टीम के साथ ढांगूपीर टोल बैरियर के निकट नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस ने क्रश्ड माल से भरे एक टिप्पर (पी.बी. 06एम-2382) व एक एप्लाइड फॉर ट्रैक्टर को रोका और एक्स फार्म दिखाने के लिए कहा लेकिन वाहन चालक उक्त फार्म नहीं दिखा पाए। इस पर टिप्पर को मौके पर ही 10 हजार और ट्रैक्टर को 5 हजार रुपए जुर्माना किया गया।


बिना नंबर प्लेट व लाइसैंस पर वसूला 800 रुपए जुर्माना
इसके अतिरिक्त बिना नंबर प्लेट के एक ट्रैक्टर और बिना ड्राइविंग लाइसैंस के एक व्यक्ति का यातायात अधिनियम के अंतर्गत चालान काट कर 800 रुपए जुर्माना वसूला गया तथा उक्त सभी को नियमों की पालना करने की चेतावनी दी गई। एस.पी. संतोष पटियाल ने मामले की पुष्टि की है।

Vijay