क्रशर से भरा टिप्पर चमेरा जलाशय में गिरा, चालक ने ऐसे बचाई जान

Saturday, Jun 02, 2018 - 11:45 PM (IST)

चम्बा: क्रशर से भरे एक टिप्पर के चमेरा जलाशय में गिरने का मामला सामने आया है। राहत की बात यह रही कि टिप्पर चालक इस घटना में सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा। हालांकि उसे चोटें आई हैं, जिसके चलते उसे मैडीकल कालेज अस्पताल भर्ती कर लिया गया है। एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने बताया कि टिप्पर (एच.पी.73-1275)लचोड़ी के स्टोन क्रशर से क्रशर लेकर चम्बा की तरफ जा रहा था। जब चालक चलोड़ी बाजार में खाना खाने के लिए टिप्पर को सड़क के एक किनारे पर खड़ा करने लगा तो अचानक ही सड़क का डंगा बैठ गया, जिसके चलते टिप्पर चालक वकील सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी गांव रजेरा तहसील चम्बा वाहन के साथ ही चमेरा जलाशय में जा गिरा।


टिप्पर के बोनट के ऊपर चढ़कर बचाई जान
इस दौरान मौके पर मौजूद सभी लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। वहीं टिप्पर चालक ने खुद को किसी तरह से गाड़ी से बाहर निकालने में सफलता हासिल की और टिप्पर के बोनट के ऊपर आ गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे पानी से बाहर निकाला तथा ठाक्करी मट्टी पंचायत के प्रधान अमर चंद शर्मा ने उसे अपनी गाड़ी में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से उसे मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा भेज दिया। पुलिस ने सूचना मिलने पर घटना स्थल का जायजा लिया तथा अस्पताल पहुंच कर घायल चालक का बयान दर्ज किया। अभी तक जांच प्रक्रिया में गाड़ी चालक की कोई गलती नहीं पाई गई है।

Punjab Kesari