पठानकोट-चम्बा मार्ग पर पशु को बचाते टिप्पर पलटा, चालक घायल

Tuesday, May 21, 2019 - 04:55 PM (IST)

तुनुहट्टी: सोमवार की देर रात करीब 11 बजे पठानकोट-चम्बा मार्ग पर तुनुहट्टी व नैनीखड्ड के बीच टिप्पर एक जानवर को बचाते समय सड़क पर पलट गया। इस घटना में टिप्पर चालक को मामूली चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार देर रात एक टिप्पर (एच.पी. 38डी-9805) जब बजरी खाली करके बाथरी से नूरपुर जा रहा था तो नैनीखड्ड के पास एक खतरनाक मोड़ पर जब चालक ने टिप्पर मोड़ा तो उस समय आगे एक जानवर आ गया जिस वजह से उसको बचाते समय टिप्पर पहाड़ी पर जा लगा और सड़क पर पलट गया।

टिप्पर चालक को आईं मामूली चोटें

इस हादसे में टिप्पर को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ तथा चालक  रमेश थापा पुत्र कुमार थापा निवासी दार्जीलिंग को मामूली चोटें पहुंचीं, जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ककीरा ले जाया गया और वहां पर उपचार के बाद उसे उसके मालिक ने नूरपुर बुला लिया, जिसका इलाज नूरपुर अस्पताल में किया जाएगा। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया और रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Vijay