हिरण पंचायत में गौशाला में रखे घास, तुडी समेत इमारती लकडी चढ़ी आग की भेंट

Thursday, Jan 21, 2021 - 10:48 AM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : ज्वालामुखी के साथ लगती हिरण पंचायत में गौशाला में रखी, तुडी व इमारती लकडी आग की भेंट चढ़ गई। इस आगजनी से गौशाला के मालिक को लगभग 70 हजार के लगभग नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि जांच जारी है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना ज्वालामुखी के अन्तर्गत पंचायत हिरण में रमेश चंद की गौशाला में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते सभी गांववासी एकत्रित हो गए और आग को बुझाने में जुट गए। आग पर काबू नहीं पाया जा रहा था तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस तुरंत हरकत में आई और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई तब जाकर आग पर काबू पाया गया। मिली जानकारी के अनुसार अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर नहीं पहुंचती तो नुकसान ज्यादा हो सकता था। क्योंकि घर भी साथ ही था। गनीमत यह रही कि दिन का समय था तो अन्दर पशु भी नहीं थे। थाना प्रभारी ज्वालामुखी मनोहर चौधरी के अनुसार देखने में तो यही लग रहा है कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 

prashant sharma