10 दिसम्बर तक होगी बिना विलम्ब शुल्क फीस जमा

Saturday, Dec 05, 2020 - 11:51 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एन.आई.ओ.एस.) की अक्तूबर 2020 की माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक की सार्वजनिक परीक्षा जनवरी-फरवरी 2021 में होनी है। जनवरी-फरवरी 2021 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा फीस केवल ऑनलाइन माध्यम द्वारा ही जमा होगी। क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रचना भाटिया ने बताया कि ऑनलाइन माध्यम द्वारा परीक्षा फीस जमा करने के लिए पोर्टल राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की वैबसाइट तथा लिंक पर उपलब्ध है। किसी भी परिस्थिति में ऑफलाइन के माध्यम से परीक्षा शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 10 दिसम्बर तक बिना विलम्ब शुल्क परीक्षा फीस जमा होगी। 11 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक 100 रुपए प्रति विषय विलम्ब शुल्क सहित तथा 16 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक 1500 रुपए समेकित विलम्ब शुल्क सहित फीस जमा होगी। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थी राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला के फोन नम्बर पर कार्य दिवसों पर संपर्क कर सकते हैं।
 

prashant sharma