ओवरलोडिंग वाहनों पर कसा शिकंजा, परिवहन विभाग ने 1 लाख के काटे चालान(Video)

Sunday, Dec 29, 2019 - 03:04 PM (IST)

शिलाई(रवि तौमर): सिरमौर के माइनिंग क्षेत्र में ओवरलोडिंग को लेकर आरटीओ सिरमौर ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दर्जनभर ओवरलोडीड वाहनों के चालान कर 1 लाख रूपए जुर्माने के तौर पर वसूले है। दरअसल क्षेत्रीय विकास खंड पांवटा साहिब में खनन माफियाओं से जुडी शिकायते विभाग को मिल रही थी जिस पर कार्यवाही करते हुए आर.टी.ओ सिरमौर ने ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों का चालान कर भारी जुर्माना वसूल किया है। आर.टी.ओ सिरमौर सोना चौहान ने बताया की जिला प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि गिरिपार क्षेत्र में माइनिंग क्षेत्र में लगातार ट्रकों में ओवरलोडिंग की जा रही है।

इतना ही नहीं यहां गिरिपार व गिरिआर को जोड़ने वाला बांगरन पुल जो 9 टन वजन के लिए पास है उस से 40 टन से ज्यादा वजन लेकर ट्रक गुजरतें है ऐसे में कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। हादसे के खतरे को देखते हुए विभागीय कार्यवाही की गयी है साथ ही ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों को ऐसा दोबारा ना करने की चेतावनी भी दी गयी है। सोना चौहान ने बताया की आने वाले समय में भी ओवरलोडिंग के खिलाफ विभागीय कार्यवाही जारी रहेगी।

kirti