टिकट की चाह में भाजपा आने वाले कांग्रेसियों को झटका, शांता बोले- कोई गारंटी नहीं

Thursday, Jul 06, 2017 - 04:53 PM (IST)

चंबा: चंबा संसदीय क्षेत्र के सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने कहा कि चुनावी साल में दूसरी पार्टियां छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं को टिकट की कोई गारंटी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी पहले उन नेताओं और कार्यकर्ताओं को टिकट देगी जो लगन और वफादारी से काम कर रहे हैं। यह बात उन्होंने चंबा में पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा हमने ऐसा कभी नहीं कहा कि जो लोग पार्टी छोड़ भाजपा में आएंगे उन्हें सबसे पहले टिकट मिलेगा।


चंबा दौरे पर आ रहे अमित शाह
शांता ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चंबा दौरे पर आ रहे हैं। यह पहला मौका है जब कोई केंद्रीय नेता इस जिले में आएगा। साथ ही उन्होंने दावा किया कि सत्ता में आते ही उनकी सरकार चंबा के सिकरीधार सीमेंट प्लांट को शुरू करवाएगी। यह प्रोजेक्ट पिछले करीब 30 साल से रूका पड़ा है। उन्होंने जीएसटी को लेकर कहा कि यह प्रोजेक्ट कांग्रेस की यूपीए सरकार के समय का ही है। लेकिन हर बार कांग्रेस इस पर सिर्फ योजना ही करती रही। इसे लागू नहीं करवा पाई। वहीं मोदी सरकार ने इसे मजबूती से लागू करवाया है। उन्होंने कहा कि यह आम जनता और देश के हित में उठाया गया बड़ा कदम है।