धर्मशाला में तिब्बतियों ने निकाली आक्रोश रैली

Monday, Mar 11, 2019 - 10:38 AM (IST)

धर्मशाला : पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज से लेकर धर्मशाला पुलिस मैदान तक 60वें तिब्बति क्रांति दिवस के उपलक्ष्य में आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। इसमें भारत-तिब्बत सहयोग मंच और तिब्बति संस्थाओं के लोगों ने सड़कों पर उतर कर चीन के खिलाफ नारेबाजी की। इस कार्यक्रम में विदेशी पर्यटकों ने भी तिब्बत की आजादी के समर्थन में नारे लगाए। पुलिस मैदान में आयोजित कार्यक्रम में निर्वासित तिब्बती संसद के सभापति पेमा जुनगे ने कहा कि चीन ने ल्हासा में 1959 में हजारों का नरसंहार कर संस्कृति को मिटाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि यह दिन तिब्बत के इतिहास का सबसे काला दिन है।

उन्होंने कहा कि धर्मगुरु दलाईलामा शांति के मार्ग पर चलकर तिब्बत को आजाद करवाने की लड़ाई लड़ रहे हैं जोकि एक दिन कामयाब होगी। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ व विश्व के अन्य देशों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे चीन पर दवाब बनाएं ताकि तिब्बत को आजादी मिले और चीन में कैद पंचेन लामा सहित अन्य कैदियों को रिहा किया जाए। इस दौरान इंद्रुनाग चौहला से पुलिस मैदान में पैराग्लाइङ्क्षडग के जरिये पायलट ने भारत के झंडे तिरंगे को भी उतारा। इस मौके पर तिब्बतियन यूथ कांग्रेस, तिब्बति वूमैन एसोसिएशन, नैशनल डोमैस्टिक पार्टी ऑफ तिब्बत, सूम मूवमैंट एसोसिएशन ऑफ तिब्बत और स्टूडैंट ऑफ फ्री तिब्बत-इंडिया के सैंकड़ों की संख्या में लोग इस दौरान मौजूद रहे।

 

kirti