तिब्बती युवाओं ने बाइक रैली निकाल कर मांगी पंचेन लामा की रिहाई

Wednesday, Apr 24, 2019 - 04:47 PM (IST)

धर्मशाला (नरेश): महामहिम दलाईलामा के बाद तिब्बतियों के दूसरे सबसे बड़े धर्मगुरु 11वें पंचेन लामा की रिहाई के लिए सोमवार को तिब्बतियन यूथ कांग्रेस और स्टूडैंट्स फॉर फ्री तिब्बत-इंडिया ने धर्मशाला से दिल्ली तक रैली का आयोजन किया। तिब्बतियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष तेनजिंग जिग्मे ने कहा कि पंचेन लामा के लिए बाइक रैली सुबह साढ़े 9 बजे त्सुखलाखंग के पास पावो डोरिंग लाह-ग्यारी स्थित तिब्बती मुख्य मंदिर से शुरू हुई। बता दें कि 11वें पंचेन लामा गेदुन छुयाकी नीमा का जन्म 25 अप्रैल, 1989 को तिब्बत के लाहरी जिला में हुआ था।

17 मई,1995 को अगवा हुए थे पंचेन लामा

पंचेन लामा तिब्बत में लामाओं के पुनरावतारों में से एक हैं और महामहिम दलाईलामा ने 14 मई, 1995 को पंचेन लामा को महज 6 वर्ष की आयु में 11वें पंचेन लामा के रूप में मनोनीत किया था। इस घोषणा के 3 दिन के बाद ही यानी 17 मई,1995 को पंचेन लामा को पी.आर.सी. ने परिवार समेत अगवा कर लिया था। तब से हर वर्ष पंचेन लामा के जन्मदिन 25 अप्रैल को उनकी सलामती के लिए दुआएं मांगी जाती हैं और इस कड़ी में तिब्बती यूथ द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया है।

Vijay