जलन और अहंकार से कभी नहीं मिलती खुशी, खुद का ही होता है नुक्सान : दलाईलामा

Friday, Jul 29, 2022 - 12:54 AM (IST)

धर्मशाला (सचिन): जलन और अहंकार से कभी भी खुशी नहीं मिलती है। इससे हमेशा खुद का ही नुक्सान होता है। यह बात तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने वीरवार को लेह में तीन दिवसीय टीचिंग के पहले दिन कही। उन्होंने कहा कि जब हम किसी भी स्थान पर रहते हैं तो हम समुदाय पर निर्भर रहते हैं और एक-दूसरे की मदद व दोस्ती से ही खुशहाल जिंदगी व्यतीत करते हैं। अगर हम में अहंकार और जलन आ जाए तो इससे हमें कभी सुख नहीं मिलता है। जैसा हम दूसरे के साथ व्यवहार करते हैं, वैसा ही वापस हमें मिलता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के व्यवहार से हम कभी भी एक सुखी व शांत संसार नहीं बना सकते हैं।

धर्मगुरु दलाईलामा ने अपने संदेश में कहा कि दूसरे के प्रति जब हमारा सकारात्मक व्यवहार होगा तो सामने वाला भी हमसे वैसे ही पेश आएगा। उन्होंने कहा कि जब हम अपने दुश्मन से प्यार से पेश आते हैं तो धीरे-धीरे उनका रवैया भी हमारे प्रति बदल जाता है। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें हथियारों की नहीं अहिंसा और प्यार की जरूरत है। इस दौरान धर्मगुरु दलाईलामा का संदेश सुनने के लिए हजारों की तादाद में तिब्बती लोग मौजूद रहे। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay