दलाई लामा की सेहत को लेकर केंद्र सरकार ने की Emergency Mock drill, जानिए क्यों

Friday, Jun 28, 2019 - 01:30 PM (IST)

धर्मशाला: तिब्‍बती धर्मगुरु दलाई लामा की बिगड़ती सेहत को देखते हुए केंद्र सरकार ने आपातकालीन व्‍यवस्‍थाओं को जांचने की कवायद शुरू की। इसी कड़ी में गुरुवार रात को अचानक प्रशासनिक अमला सावधान कर दिया गया और मैडिकल इमरजेंसी के हालात में महामहिम को तुरंत हेली‍कॉप्‍टर के जरिए दिल्‍ली पहुंचाने को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान मैक्‍लोडगंज से लेकर कांगड़ा (गगल) एयरपोर्ट तक सड़क मार्ग पर लगने वाले समय का पूर्वानुमान लगाने के लिए महामहिम दलाईलामा के निवास स्‍थान से लेकर गगल एयरपोर्ट तक एंबुलेंस और अन्‍य वाहन दौड़ाए गए। 

इस दौरान मैक्‍लोडगंज से लेकर गगल तक प्रमुख चौराहों, व्‍यस्‍त बाजार सहित अन्‍य दिक्‍कतों पर नजर रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। इस दौरान दिल्‍ली से एक हेलीकाप्‍टर ने रात को गगल एयरपोर्ट में नाइट लैडिंग भी की और एयरपोर्ट से उड़ान भरी। उल्लेखनीय है कि दलाईलामा की उम्र करीब 84 साल हो चुकी है और पिछले कुछ समय से उनका स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं चल रहा है। उन्‍हें इलाज के लिए बार-बार बाहर जाना पड़ता है। इसके अलावा खराब सेहत के कारण उन्‍हें अधिक लोगों से मिलने और विदेशी दौरे करने से भी परहेज करने की सलाह दी गई है।

Ekta