तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा बोले, अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर भारत चीन मुलाकात

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 03:01 PM (IST)

ऊना(अमित) : भारत चीन के प्रधानमंत्रियों की हालिया मुलाकात जहां पूरे दक्षिण एशिया की नजर है, वहीं तिब्बती लोगों ने इस मुलाकात का विरोध करते हुए विरोध प्रदर्शन किए हैं। वहीं धर्मशाला से चंडीगढ़ जाते समय ऊना रुके तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने हालिया भारत चीन मुलाकात को अर्थव्यवस्था के नजरिए से अच्छा बताया है।
PunjabKesari

वहीं " महात्मा गांधी द्वारा आजादी की लड़ाई के लिए दक्षिण अफ्रीका छोड़ने के उदाहरण और तिबतियों द्वारा भारत में रहकर आजादी कैसे पाने के सवाल पर " उन्होंने अपने और तिब्बतियों के रिफ्यूजी होने की बात दोहराई और अपने द्वारा भारत की आजादी का आनंद लेने की बात कही।
PunjabKesari
दलाईलामा ने नालंदा से अपनी पढ़ाई किए जाने का जिक्र करते हुए सभी तिब्बतियों को नालंदा विचारधारा का बताया। तिब्बती आध्यात्मिक गुरु ने खुद के 2001 में रिटायर होने की बात कहते हुए लोकतंत्र में विश्वास होने का दावा किया और चीन को लोकतंत्र सिखाने की बात कही ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News