कोरोना के बीच निर्वासित तिब्बती सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस

punjabkesari.in Sunday, Jan 09, 2022 - 12:17 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : तिब्बती समुदाय में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग ने समुदाय के लोगों के लिए नई गाईडलाइंस जारी की हैं। उन्होंने बताया कि तिब्बती समुदाय में बीते सप्ताह से 80 नए मामले सामने आए हैं। प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य सचिव पाल्डेन धोंडुप और डेलेक अस्पताल के डॉ सुंडु के साथ मिलकर तीसरी लहर की संभावना के खिलाफ लड़ाई में सामूहिक प्रयासों और योगदान का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि नए दिशानिर्देशों के चलते तिब्बती समुदाय को आने वाले तिब्बती नव वर्ष (लोसर) को सामान्य रूप से मनाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने तिब्बतियों से फरवरी और मार्च महीनों के दौरान अनावश्यक यात्रा को प्रतिबंधित करने की अपील की। सिक्योंग ने तिब्बती स्वेटर विक्रेताओं से बस्तियों में प्रवेश करने से पहले अनिवार्य आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त करने का भी आग्रह किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News