ओलंपिक का बहिष्कार करने के लिए मैक्लोडगंज में तिब्बती कार्यकर्ताओं ने की भूख हड़ताल

Saturday, Feb 05, 2022 - 10:48 AM (IST)

मैक्लोडगंज (ब्यूरो) : तिब्बत के 5 एन.जी.ओ. के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को दलाईलामा मंदिर के बाहर बीजिंग में हो रही शीतकालीन ओलंपिक के बहिष्कार करने को लेकर एक दिन की भूख हड़ताल की। तिब्बत समुदाय से संबंधित एन.जी.ओ. ने शुक्रवार को दुनिया भर में यह विरोध जताया है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार करने की मांग की है। इस दौरान फ्री तिब्बत, तिब्बती युवा कांग्रेस, तिब्बती महिला संघ, नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ तिब्बत और तिब्बत के पूर्व राजनीतिक बंदियों का गु चू सूम एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से इस भूख हड़ताल में भाग लिया। स्टुडेंट्स फॉर फ्री तिब्बत के कार्यकर्ता तेनजनि लोबसांग ने कहा कि वह बीजिंग होने जा रहे शीतकालीन ओलंपिक का विरोध कर रहे हैं। पूरी दुनिया चीन के अंदर हो रहे नरसंहार के खेल का गवाह बनने जा रही है और वे इस तरह के बड़े आयोजन के लायक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार उद्घाटन और समापन समारोह में भाग नहीं लेने जा रही है और एक अच्छी खबर है। यह सभी मानवाधिकार विश्वासियों के लिए अच्छी खबर है। जिसका की उन्होंने समर्थन किया है।
 

Content Writer

prashant sharma