भारत-चीन बैठक में तिब्बत का मसला उठाए सरकार : दावाशिंग

punjabkesari.in Saturday, Oct 20, 2018 - 05:25 PM (IST)

नूरपुर : निर्वासित तिब्बती संसद के 4 सदस्यीय सांसदों की टीम सांसद दावाशिंग की अगुवाई में नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया से उनके आवास में मिली तथा उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत सांसद दावाशिंग ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि निर्वासित तिब्बती संसद ने थैंक्यू इंडिया अभियान शुरू किया है जिसके तहत देश में सभी राज्यों के सांसदों तथा विधायकों से मिल कर भारत सरकार द्वारा तिब्बत की मदद करने पर आभार व्यक्त किया जा रहा है। दावाशिंग ने बताया कि उनकी अगुवाई में 4 सदस्यीय टीम को उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल राज्यों के प्रतिनिधियों से मिलने का जिम्मा सौंपा गया है। सांसद ने कहा कि भारत सरकार द्वारा की गई मदद से ही तिब्बत की संस्कृति, भाषा तथा पहचान बची है तथा तिब्बत का मुद्दा एक अंतराष्ट्रीय मुद्दा बना है। सांसद ने कहा कि थैंक्यू इंडिया अभियान के तहत यहां एक ओर भारत सरकार के सांसदों तथा विधायकों का शुक्रिया करेंगे। वहीं प्रतिनिधियों के माध्यम से भारत सरकार से अपील की जाएगी कि जब भी भारत और चीनी सरकार के बीच कोई बैठक हो तो चर्चा में तिब्बत के मसलों को शामिल किया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News