तिब्बत की स्वायतता का मामला शीघ्र सुलझेगा: यशी फुंचुक

punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 03:46 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी बिं्लकन के बीच हुई वार्ता से तिब्बत मसले के हल की उम्मीद जगी है। हालांकि तिब्बती समुदाय के प्रतिनिधि भी विभिन्न मंचों से तिब्बत मसले के हल को लेकर आवाज उठाते रहे हैं, लेकिन अब भारत के विदेश मंत्री व अमेरिकी विदेशी मंत्री के बीच हुई वार्ता से नई उम्मीद की किरण दिखाई देने लगी है। इस वार्ता से भारत व अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे। बिं्लकन द्वारा दिल्ली में दलाईलामा के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की गई है, जिसके बाद तिब्बतियों में भी यह आस जगी है कि तिब्बत की स्वायतता का मामला शीघ्र सुलझेगा। निर्वासित तिब्बती सरकार के पूर्व उपसभापति आचार्य यशी फुंचुक ने कहा कि जयशंकर व बिं्लकन की वार्ता से विश्व में एक नया संदेश भी गया, वहीं दिल्ली में बिं्लकन द्वारा दलाईलामा के प्रतिनिधियों से बातचीत करना तिब्बत के भविष्य के लिए भी शुभ संकेत हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी अमेरिका तिब्बत की स्वायतता को लेकर मामला उठाता रहा है। लेकिन अब यह बड़ी बात है कि बिं्लकन ने भारत दौरे के दौरान दलाईलामा के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News