त्रिकुटा कुल देवी मंदिर में माता के गहने व नकदी चोरी

punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2020 - 09:46 PM (IST)

थुरल (जम्वाल): पुलिस चौकी थुरल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डूहक में स्थित त्रिकुटा कुल देवी मंदिर में चोरों ने माता के गहनों के साथ नकदी पर हाथ साफ कर दिया। मंदिर कमेटी के प्रधान रविन्द्र सिंह जम्वाल ने बताया कि सोमवार सुबह के समय जब मंदिर के पुजारी रमेश जम्वाल प्रतिदिन की तरह मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे तो वहां मंदिर के ताले टूटे देख कर उनके होश उड़ गए। उन्होंने बताया कि मंदिर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं तथा शनिवार रात के करीब 2 बजे चोरों, जिनमें एक महिला व एक पुरुष है, वे चोरी करते कैमरे में साफ  दिख रहे हैं। कमेटी के प्रधान ने बताया कि मंदिर परिसर में चोरों ने भैरों नाथ, बजरंग बली के साथ माता के मुख्य गेट के ताले तोड़ कर अंदर से नकदी, 9 छत्र चांदी, सोने की नथ तथा माता का मुकुट इत्यादि कई चीजें चुरा ली हैं। पुलिस चौकी थुरल के मुख्य आरक्षी विकास शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा चोरी का मामला दर्जकर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News