अधेड़ ने लगाया फंदा, जानिए क्यों

Monday, Jul 10, 2017 - 07:45 PM (IST)

थुरल : जयसिंहपुर उपमंडल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत आलमपुर में एक अधेड़ व्यक्ति ने पेड़ से फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह आलमपुर के वार्ड नंबर एक निवासी सरवण कुमार (55) पुत्र स्वर्गीय शेर सिंह जो रोज की तरह सुबह उठकर घर से सैर करने के लिए चला गया तथा अपने घर से कुछ ही दूरी पर जाकर वार्ड नंबर 2 में झाडिय़ों के साथ एक पेड़ की टहनी के साथ रस्सी से अपने गले को बांध कर लटक गया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। उस जगह से होते हुए कुछ राहगीरों ने सरवण कुमार के शव को पेड़ से लटका हुआ देखा तो घबरा से गए और उन्होंने इसकी सूचना फोन के माध्यम से आलमपुर पंचायत के प्रधान को दी। सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत प्रधान मनोहर लाल  कुछ लोगों के साथ  घटनास्थल पर गए तो सरवण कुमार का शव पेड़ से लटका हुआ था तथा पंचायत प्रधान ने इसकी सूचना तुरन्त पुलिस थाना लंबागांव को दे दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अभिमन्यु शर्मा के नेतृत्व में पुलिस पार्टी घटनास्थल पर पहुंची व साक्ष्यों का गहनता से अध्ययन किया। धर्मशाला से फोरैंसिक टीम ने भी घटना स्थल का दौरा कर सरवण कुमार की आत्महत्या के तथ्यों को गहनता से जाना। डी.एस.पी. बैजनाथ पूर्ण चंद सहित धर्मशाला से फोरैंसिक लैब विशेषज्ञों की टीम द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण करके पहलुओं की जांच की गई। 

लम्बे समय से चल रही थी बीमारी
मामले में जांच अधिकारी ए.एस.आई. बलजीत ठाकुर के अनुसार परिवार वालों ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि सरवण कुमार की आत्महत्या का कारण लम्बे समय से शूगर सहित अन्य शारीरिक बीमारियों हैं। परिजनों ने किसी पर भी कोई संदेह व्यक्त नहीं किया है। जांच अधिकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। मौत के वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चलेगा। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है व शव को पोस्टमार्टम के लिए पालमपुर अस्पताल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि सरवण कुमार लोक निर्माण विभाग सुजानपुर टीहरा में बतौर बेलदार नौकरी करता था तथा उसकी पत्नी, 2 बेटे तथा एक लड़की है जिसकी शादी अभी सितम्बर माह में होना तय हुई है।