प्रशासन व नगर परिषद के लिए गले की फांस बना डंपिंग साइट का चयन, जानिए क्यों

Saturday, Jan 19, 2019 - 04:30 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): डंपिंग साइट को लेकर जिला प्रशासन और नगर परिषद ने एक और साइट का चयन किया है लेकिन क्षेत्र के लोगों और जनप्रतिनिधियों ने इसका भी विरोध किया है। दरअसल प्रशासन और नगर परिषद ने कुल्लू की लगवैली व गड़सा वैली के साथ-साथ कुल्लू नगर परिषद के वार्ड नम्बर 10 और 11 के साथ लगती जमीन का भी चयन किया है। यह जमीन बालाबेहड के ठीक पीछे है, जिससे यहां बस्तियों को सीधा-सीधा प्रभाव पड़ेगा। लिहाजा इसके विरोध में बार्ड नम्बर 10 के पार्षद गोपी चंद और वार्ड नम्बर 11 के पार्षद राहुल बौद्ध लोगों के साथ मौके पर पहुंचे, वहीं साथ लगती पीज पंचायत के लोग डी.सी. कार्यालय पहुंचे और इस साइट के चयन को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई।

लोगों ने दिया ये तर्क

लोगों का तर्क है कि प्रशासन और नप ने जिस जगह का चयन किया है, वहां सरकारी स्कूल है और साथ में पानी का टैंक भी है जिससे शहर को पानी की सप्लाई होती है। इनता ही नहीं, इसके साथ घनी आबादी है, जिसके चलते यहां डंपिंग साइट बनाना ठीक नहीं है।

Vijay