100 करोड़ की पेयजल योजना वाला क्षेत्र प्यासा, पढ़ें पूरी खबर

Friday, May 25, 2018 - 09:42 AM (IST)

धामी : राजधानी शिमला में एक ऐसा क्षेत्र है जहां 100 करोड़ की पेयजल योजना स्थापित की गई है लेकिन विडम्बना यह है कि उस क्षेत्र के लोग इन दिनों पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं शिमला ग्रामीण हलके के तहत आने वाले क्षेत्र धामी की। ग्राम पंचायत धामी और इसके आसपास के इलाकों में पेयजल समस्या होने के चलते पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा विशेष तौर पर सैंज नाला से घरोग घंडल पेयजल परियोजना शुरू की थी। इसके लिए करीब 1 अरब खर्च हुआ, बताया जा रहा है। इसमें सैंज खड्ड से पानी उठाकर शिमला ग्रामीण के इलाकों में पहुंचा कर समस्या को स्थायी रूप से समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था लेकिन आई.पी.एच. विभाग और परियोजना को चलाने वाली कंपनी और वर्तमान सरकार की लापरवाही के चलते आज यही इलाका फिर से पानी की समस्या से जूझ रहा है।

लोगों को अभी भी तीसरे दिन पानी मिल रहा
लाखों लीटर पानी की सप्लाई के बावजूद इस इलाके के लोगों को अभी भी तीसरे दिन पानी मिल रहा है। नई परियोजना में ग्राम पंचायत धामी को पानी की सप्लाई करने के लिए जियूंन की धार में 18,00,000 लीटर का एक विशाल टैंक बनाया गया है और फिलहाल पानी की सप्लाई का सारा काम इसी परियोजना को बनाने वाली कंपनी के पास है। कंपनी गांव की जरूरत के मुताबिक पानी की सप्लाई देने में फेल साबित हो रही है। कंपनी के मुताबिक 6 घंटे तक जियूंन की धार वाले टैंक में पानी की सप्लाई की जाती है जोकि 12 लाख लीटर बताया जा रहा है। पानी की सप्लाई सुबह के समय जब टैंक में दी जाती है तो 4 घंटों में से 2 घंटे पानी की क्लोरीन करने में लग जाते हैं। आगे के टैंकों के लिए महज 2 घंटे ही पानी छोड़ा जाता है जोकि आगे बिछी संकरी नालियों की वजह से बहुत ही कम गति में आई.पी.एच. विभाग के टैंकों तक पहुंचता है। 

kirti