चिट्टे के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े पंजाब के तीन युवक

Monday, Oct 04, 2021 - 11:55 AM (IST)

सलूणी (शक्ति प्रसाद ) : स्टेट नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो यूनिट कांगड़ा की टीम ने देर रात चिट्टे सहित तीन लोगों को गिरफ्तार करने में कामियाबी हासिल की है। मिली जानकारी अनुसार स्टेट नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो यूनिट कांगड़ा की टीम प्रभारी करतार सिंह व एचसी विक्रांत कालिया, एचएचसी मुहम्मद असलम, एचएचसी मनोहर लाल, सी संजय कुमार ने नाकाबंदी के दौरान गाड़ी नंबर पीबी 28 डी 0082 को रोककर शक के आधार पर तलाशी ली तो गाड़ी से 7.07 ग्राम हेरोइन बरामद की। 

पुलिस टीम ने तस्करों की शिनाख्त गुलाब सिंह पुत्र राज सिंह बेब जीवन दा गुरुद्वारा तरन तारन पंजाब, राजिंदर सिंह पुत्र कश्मीर सिंह मुहाल खेल तरन तारन पंजाब व गुरप्रीत सिंह पुत्र चिंदा सिंह मुहाल खेल तरन तारन पंजाब के रूप में की है। पुलिस ने सदर थाना चम्बा में तीनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तस्करों को गिरफ्तार किया है। अरुल कुमार एसपी चम्बा ने कहा कि पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए अभियान के तहत तीन लोगों को गाड़ी सहित हीरोइन के साथ पकड़ा है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तस्करों को कल अदालत में पेश किया जाएगा।
 

Content Writer

prashant sharma