तीनों बार नैगेटिव आई रिपोर्ट, क्वारंटाइन सैंटर में रखे 33 जमाती भेजे घर

Thursday, May 07, 2020 - 10:27 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): उपमंडल पांवटा साहिब में एक महीने से क्वारंटाइन केंद्र में रखे 33 जमातियों की कोरोना रिपोर्ट नैगटिव आने के बाद प्रशासन ने उन्हें अपने घर भेज दिया है। जानकारी अनुसार कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद पांवटा साहिब प्रशासन ने विभिन्न मस्जिदों में आए जमातियों को 4 अप्रैल को 35 जमातियों को तारूवाला क्वारंटाइन केंद्र में रखा था, जिनमें से 2 जमाती की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद सोलन के बद्दी अस्पताल में शिफ्ट किए गए थे तथा 33 जमाती तारूवाला क्वारंटाइन केंद्र में ही रखे गए थे।

33 जमातियों की कोरोना रिपोर्ट नैगटिव आने के बाद प्रशासन ने देर रात को 9 जमाती दिल्ली, 8 कालका (हरियाणा), 5 नेरवा, 10 नालागढ़ व 1 बिलासपुर के जमाती को प्रशासन ने गाडिय़ों के माध्यम से अपने-अपने घर भेज दिया है। प्रशासन ने एक महीने में 3 बार जमातियों के कोरोना सैंपल लिए थे तथा तीनों बार 33 जमातियों की रिपोर्ट नैगटिव आई, जिसके बाद प्रशासन ने इन्हें घर भेजा। उधर, पांवटा साहिब के एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि 33 जमातियों की कोरोना रिपोर्ट नैगटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।

Vijay