वर्कशॉप में लगी भीषण आग की भेंट चढ़ीं 3 दुकानें, स्कूटी सहित 8 वाहन राख

Thursday, Feb 18, 2021 - 07:07 PM (IST)

चम्बा (काकू): पठानकोट-चम्बा एनएच पर चम्बा शहर के साथ लगते परेल में एक ऑटो वर्कशॉप में भीषण आग लग गई। हादसे में तीन दुकानें जलकर राख हो गई है तथा उसमें रखा सामान में जल गया है। इससे लगभग 45 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अमरीश सूरी पुत्र शिवदयाल की वर्कशॉप में वीरवार को सुबह अचानक आग लग गई। दुकानों में धुआं उठते देख इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही सुबह लगभग 5 बजकर 41 मिनट पर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुई।

फायर ऑफिसर राजेंद्र चौधरी की अगुवाई में दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। लगभग 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सबकुछ राख हो चुका था। इस घटना में 7 बाइकें, 1 स्कूटी, वाहनों के स्पेयर पार्ट, बैटरी, एलईडी और बिजली की वायरिंग पूरी तरह से जल गई है। राहत की बात यह है कि समय रहते आग को नियंत्रित कर लिया और भवन को आग की चपेट में आने से बचा लिया है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। हालांकि आग लगने के असल कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फायर ऑफिसर राजेंद्र चौधरी ने पुष्टि की है।

Content Writer

Kaku Chauhan