कार चोरी के आरोप में धरे 3 स्कूली छात्र, बैग से मिला ये सामान

Wednesday, Dec 13, 2017 - 11:54 PM (IST)

कंडाघाट: पुलिस ने बुधवार को कंडाघाट से कार चोरी के मामले में एक स्कूल में पढऩे वाले 3 छात्रों को पकड़ा है। पुलिस द्वारा पकड़े गए इन तीनों छात्रों के अभिभावकों को थाने में बुलाकर लिखित में माफ ी मंगवाकर आगे से इस तरह ही हरकत न करने की हिदायत देकर छोड़ा गया। जानकारी के अनुसार सिलहारी गांव के रहने वाले लक्ष्मी की बुधवार को करीब 12 बजे घर के बाहर से कार गायब हो गई। उसने कार के गायब होने की शिकायत पुलिस को दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम वाहन को ढूंढने के लिए वाकनाघाट की ओर गई। टीम अभी कंडाघाट से 2 किलोमीटर दूर पैट्रोल पंप से आगे ही पहुंचे थी कि चोरी हुआ वाहन कंडाघाट की ओर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब वाहन को रोका तो उसमें 3 स्कूली बच्चे जोकि स्कूल ड्रैस में थे, पाए गए। पुलिस तीनों बच्चों को कंडाघाट थाने ले आई।

 एक छोटा चाकू, 2 स्केल, 3 चाबियां व चार्जर बरामद
हैड कांस्टेबल कुलवंत सिंह द्वारा बच्चों के बैगों की तलाशी ली गई तो उनमें से एक छोटा चाकू, 2 स्केल, 3 चाबियां व एक चार्जर बरामद हुआ। तीनों छात्र 9वीं कक्षा में पढ़ते हैं। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बच्चों ने बताया कि एक हफ्ता पहले भी उन्होंने एक बाइक को चुराया था लेकिन बाइक में तेल खत्म होने के चलते उस बाइक को कवारग को जाने वाले मार्ग पर गिराकर भाग गए थे। बाइक मालिक ने बताया कि बाइक चोरी के बाद बाइक को तोड़ दिया गया था। हैड कांस्टेबल ने बताया कि पकड़े गए बच्चों के अभिभावकों को थाने बुलाया गया और लिखित माफ ीनामा लेकर आगे से इस तरह की हरकत न करने की शर्त पर उन्हें छोड़ दिया गया।