जुलाहकड़ी में आग की भेंट चढ़े तीन कमरे

punjabkesari.in Monday, Dec 28, 2020 - 02:23 PM (IST)

चम्बा(काकू)शहर के जुलाहकड़ी मुहल्ले में एक मकान में आग लग गई। इससे मकान के तीन कमरे और सामान जलकर राख हो गया है। पीड़ित परिवार को करीब 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। सोमवार को लता देवी पत्नी सुरेश कुमार निवासी जुलाहकड़ी के घर में सुबह करीब पौने 11 बजे सिलैंडर ने अचानक आग पकड़ ली। देखते ही देखते यह आग मकान में फैल गई और तीन कमरे आग की चपेट में आ गए। इससे कमरों में रखे कपड़े, बिस्तर, बर्तन व अन्य सामान जल गया है। इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने में जुट गए। अग्रिशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सामान आग की भेंट चढ़ चुका था।
फायर ऑफिसर राजेंद्र चौधरी ने बताया कि अग्रिशमन विभाग को सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। जैसे ही सूचना मिली फायर बिग्रेड की गाड़ी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग को काबू किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News