उड़ान योजना से जुड़ेंगे हिमाचल के तीन प्रमुख शहर, प्रदेशवासी और सैलानी उठा सकेंगे लाभ(Video)

Tuesday, Jan 15, 2019 - 04:45 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): हिमाचल में सस्ती उड़ान योजना का तीसरा चरण शुरू होने जा रहा है। पहली बार हिमाचल के तीनों हवाई अड्डों कुल्लू, शिमला और कांगड़ा (गगल) को आपस में जोड़ा जाएगा। हवाई जहाज दिल्ली से उड़ान भरेगा। दिनभर सूबे के हवाई अड्डों में यात्रियों को लाने-ले जाने के बाद शाम को दिल्ली लौट जाएगा। उड़ान योजना के तीसरे चरण के लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके तहत कौन सी कंपनी सेवाएं देगी, इसको लेकर सोमवार से दिल्ली में केंद्र सरकार ने टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि अगले पर्यटन सीजन से पहले यह सेवा सूबे के भीतर आरंभ हो सकती है। केंद्र सरकार ने क्षेत्रीय हवाई कनेक्टिविटी योजना के तहत दिल्ली से शिमला के बीच सस्ती हवाई सेवा शुरू की है। 


तीसरे चरण में हवाई जहाज दिल्ली से शिमला, शिमला से कुल्लू, कुल्लू से शिमला, शिमला से धर्मशाला, धर्मशाला से शिमला और यहां से दिल्ली रवाना होगा। इस स्कीम का सीधा लाभ प्रदेशवासी और सैलानी उठा सकेंगे जो दिल्ली के साथ कुल्लू से शिमला और धर्मशाला के बीच सफर कर सकेंगे। इसका किराया कंपनी को रूट मिलने के बाद तय होगा। कुल्लू एयरपोर्ट के निदेशक एए अंसारी ने बताया कि उड़ान योजना के तीसरे चरण में दिल्ली से हिमाचल के तीनों हवाई अड्डों को आपस में जोड़ा जाएगा। इसकी टेंडर (बिडिंग) प्रक्रिया सात जनवरी से दिल्ली में शुरू हो गई है। बता दें कि दिल्ली से भुंतर के बीच 2016 से सस्ती हवाई सेवा प्रस्तावित है, लेकिन इसमें किसी भी हवाई कंपनी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।

Ekta