दो किलो 98 ग्राम चरस सहित तीन गिरप्तार

punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 11:57 AM (IST)

नग्गर (आचार्य) : कुल्लू पुलिस चरस तस्करी करने वालों पर शिकंजा कस रही है। शनिवार रात के पतलीकूहल पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में दो किलो 98 ग्राम चरस सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना मिली थी कि चरस तस्कर स्मगलिंग कर रहे हैं। इसी आधार पर देर रात को बडिसेरी नजदीक लराकेलों में दो लोग पुलिस को देखकर घबरा गए। पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो उनके कब्जे में एक किलो 398 ग्राम चरस बरामद हुई। तस्करों की पहचान 50 बर्षीय  हिमदत्त निवासी हिरनी लराकेलो और 36 वर्षीय कूर्मदत्त निवासी छेटी लराकेलो के रूप में हुई है। पतलीकूहल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार  कर इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरम्भ कर दी है। वहीं दूसरे मामले में एक व्यक्ति से 700 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने गश्त के दौरान कटराई में देर रात करीब 11 बजे बाड़ी गांव निवासी रोशन लाल से 700 ग्राम चरस बरामद कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस चरस तस्करों पर पूरी नजर बनाए हुए है। चरस कहां से लाई और कहां ले जाई जा रही थी। तीनों को न्यायालय में पेश करने के बाद कड़ी पूछताछ की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News