चंबा में तीन और कुल्लू में मिला एक नया कोरोना पॉजिटिव मामला

Wednesday, Jun 17, 2020 - 11:43 AM (IST)

चंबा/कुल्लू : हिमालच प्रदेश में अब प्रतिदिन ही कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार सुबह चंबा जिले में 3 और कुल्लू में एक मामला सामनेआने की सूचना है। चंबा जिला में कोरोना संक्रमितों के 3 नए मामले सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि तीनों दिल्ली से चंबा आए थे। जिन्हें होम क्वांरटीन में रखा गया था। अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी को कोविड-19 अस्पताल बालू शिफ्ट किया जाएगा। तीनों भटियात क्षेत्र के चुवाड़ी समोट से हैं। वहीं दूसरी तरफ जिला के लिए राहत की खबर भी है। 

चंबा से तीन कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी देने की तैयारी की जा रही है। चंबा में मौजूदा समय में 10 एक्टिव केस हैं, जिनका उपचार चल रहा है। होम क्वारंटाइन पॉजिटिव आए लोगों की प्राइमरी कॉन्टैक्ट का आंकड़ा जुटाया जा रहा है। ताकि पता लगाया जा सके कि कितने लोग इनके कॉटेक्ट में आए। सीएमओ चंबा डॉ राजेश गुलेरी ने इसकी पुष्टि की है। वहीं दूसरी ओर कुल्लू के रहने वाले एक 54 वर्षीय व्यक्ति जो कैंसर से पीड़ित हैं, का पीजीआई चंडीगढ़ में पिछले कल इलाज के दौरान कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था जिसका रिजल्ट पॉजिटिव आया है। जो यह अभी पीजीआई में भर्ती है। ये दिनांक 20 से 29 मई तक पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के लिए मौजूद रहे और फिर वापिस आकर घर में क्वारंटाइन रहे हैं। उसके बाद आरएच हॉस्पिटल व हरिहर हॉस्पिटल गए जहां इनके संभावित संपर्कां को क्वारंटाइन कर दिया गया है। व्यक्ति के संपर्क में आने वाले 26 लोगों को कल ही क्वारंटाइन कर दिया गया था। आगामी कार्यवाही जारी है।

Edited By

prashant sharma