नाकाबंदी के दौरान गाड़ी से 10.95 ग्राम चिट्टा बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

Saturday, Sep 29, 2018 - 09:32 PM (IST)

ज्वाली (ललित): उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत भनई में स्थानीय पुलिस ने मध्यरात्रि नाकाबंदी के दौरान चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी अनुसार पुलिस ने राजा का तालाब-ज्वाली मार्ग पर नाकाबंदी कर रखी थी, जिस दौरान एक गाड़ी नं. बी.एच.10 वाई. 4775 को रोका तो तलाशी लेने पर उसमें 10.95 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके नाम दिपक शर्मा उम्र 25 वर्ष पुत्र किशोर चंद गांव छाटवांं डाकघर कंदौर तहसील फतेहपुर, मनु गुलेरिया उम्र 18 वर्ष पुत्र राकेश कुमार गांव कदाणां डाकधर कंदौर तहसील फतेहपुर व कमलदीप उम्र 33 वर्ष पुत्र रमेश गांव लरूह तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा के खिलाफ धारा 21, 61, 85 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उक्त तीनों आरोपियों को स्थानीय उपमंडल न्यायक दंडाधिकारी अनिता शर्मा की अदालत में पेश किया। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 3 दिन के पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। डी.एस.पी. ज्वाली ज्ञान चंद ने बताया कि पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 3 लोगों को चिट्टा के साथ पकड़ा है तथा केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस तीनों से सख्ती से पूछताछ करेगी तथा इसमें संलिप्त गिरोह तक पहुंचा जाएगा।

Jinesh Kumar