पेड़ों के बीच से गुजरती बिजली की तारें बनी खतरा

Thursday, Jun 14, 2018 - 03:03 PM (IST)

पालमपुर : भट्टू समूला गांव में बिजली की तारें क्षेत्र के लोगों के लिए खतरा बनी हुई हैं। यहां पर जरा सी हवा चलने पर तारें आपस में टकरा कर स्पार्क हो जाती हैं जिससे स्कूल के आसपास के क्षेत्र की बिजली गुल हो जाती है। खासकर यहां पर फेज-1 में यह समस्या अधिक है। मंगलवार रात को करीब 9 बजे हवा चलने पर तारें स्पार्क हो गईं जिससे क्षेत्र के लोग सहम गए। काफी देर तक तारों में धमाके होते रहे। यहां के रहने वाले स्थानीय निवासी स्नेह लता, सपना व सरिता आदि का कहना है कि यह समस्या अक्सर पेश आती है लेकिन मंगलवार रात को तो वह घबरा गए थे क्योंकि स्पार्किंग से हुए धमाकों की आवाज बहुत तेज थी। मंगलवार रात को गई बिजली अगले दिन ही ठीक हो पाई थी।
 

kirti