कागड़ाः फिजिकल विभाग में खाली पड़े हजारों पद, प्रदेश अध्यक्ष घई ने सरकार को दी चेतावनी

Friday, Nov 23, 2018 - 01:50 PM (IST)

 

कांगड़ा (ब्यूरो) : नगरपालिका मैदान कांगड़ा में बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ ने आपातकाल बैठक की। जिसमें विभिन्न जिलों से आए हुए शारीरिक शिक्षक संघ ने उनके खाली पड़े हजारों पदों को ना भरने की घोर निंदा की इस अवसर पर कांगड़ा के प्रदेश अध्यक्ष संदीप घई ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में शारीरिक शिक्षक संघ की जो 6 हजार पद खाली है उनको 25 दिसंबर से पहले भरने की अधिसूचना जारी की जाए तथा जो बैकलॉग के पद खाली पड़े हैं उनको माननीय हाईकोर्ट के दिशा निर्देश के अनुसार दिसंबर 2018 से पहले भरे इस अवसर पर प्रदेश के सभी सदस्यों ने एक मत से प्रस्ताव पारित किया।

शारीरिक शिक्षकों के खाली पड़े पद

उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने मांगों को नहीं माना तो आने वाले लोकसभा चुनावों में चारों सीटों से भाजपा का सूपड़ा साफ किया जाएगा। क्योंकि विधानसभा चुनावों से भाजपा ने उन्हें वोट बैंक की राजनीति के लिए प्रयोग सत्ता में आने के बाद सरकार ने शारीरिक शिक्षक की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है कुछ समय पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शारीरिक शिक्षकों के 2 हजार पदों को भरने की बात की थी परंतु कैबिनेट मीटिंग में इन पदों को भरने की कोई मंजूरी नहीं दी गई है सरकार से मांग करता है कि शारीरिक शिक्षकों के खाली पड़े पदों को भरने की अधिसूचना जारी करें नहीं तो शीतकालीन सत्र में विधानसभा सत्र का घेराव किया जाएगा इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। 
 

kirti