सुंदरनगर में इतने हजार विद्यार्थियों ने लिया सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग, पढ़ें खबर

Sunday, Oct 07, 2018 - 09:14 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश द्वारा रविवार को राज्य स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पूरे प्रदेश भर में करवाई गई। सुंदरनगर में भी विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिला संयोजक बलवीर ठुकराल ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 852 स्कूलों के 41428 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था। संगठनात्मक दृष्टि से जिला सुंदरनगर में लगभग 3808 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सुंदरनगर 22 परीक्षा के केंद्र बनाए गए थे, जिसमें लंबाथाच में 2 व निहारी में 3 केंद्र स्थापित किए गए थे। विद्यार्थी परिषद के लगभग 150 कार्यकर्ताओं ने पूरे सुंदरनगर जिला में प्रतियोगिता के लिए कार्य किया।

विजेता छात्रों को मिलेगा नकद ईनाम
प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को 25000, 15000 और 11000 रुपए का नकद पुरस्कार व तीन अन्य छात्रों को 5000 रुपए का सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। इसी तरह जिला स्तर पर भी पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को 5100, 3100 और 2100 रुपए का नकद ईनाम और तीन अन्य छात्रों को 1100 रुपए का सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। वही प्रतियोगिता का परिणाम आने वाली 15 नवम्बर को घोषित किया जाएगा।

Vijay