जमदग्रि ऋषि का आशीर्वाद लेने पहुुंचे हजारों श्रद्धालु

Monday, Aug 20, 2018 - 03:00 PM (IST)

कुल्लू : विश्व में पुरातन संस्कृति से विख्यात गांव मलाणा में 15 अगस्त से शुरू हुआ 5 दिवसीय मलाणा शाऊण मेला रविवार को समाप्त हुआ। रविवार को यहां जमदग्नि ऋषि को मन्नतें पूरी होने पर सोने के घोड़े भेंट स्वरूप चढ़ाए गए। श्रद्धालुओं में जम्दग्नि ऋषि के प्रति अटूट आस्था है। बारह देउघरा के हजारों हारियानों सहित श्रद्धालुओं ने पुरातन गांव मलाणा में 5 दिनों तक जमदग्नि ऋषि के दरबार में उपस्थिति दर्ज करवाई। पुरातन गांव में भारी बारिश के बीच जमदग्नि ऋषि का आशीर्वाद पाने के लिए भक्त पहुंचे। रविवार को नग्गर, मणिकर्ण, मनाली और कुल्लू के कई गांवों से लोग शाऊण मेले की बेला पर देवता जमदग्नि ऋषि के दर्शन करने के लिए पहुंचे। देवता जम्दग्नि ऋषि नरसिंगों पर सवार होकर मुख्य कार कारिंदों के साथ अपने देवालय से बाहर निकले हैं। 

देवता जमदग्नि ऋषि के कार कारिंदे भागी राम ने बताया कि इस बार भी मेले को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उन्होंने बताया कि मन्नतें पूरी होने पर श्रद्धालुओं ने देवता को चांदी के घोड़े भी भेंट किए। उन्होंने बताया कि शाऊण मेला मलाणा का मुख्य पर्व है।

kirti