बैसाखी पर मैड़ी में उमड़ा आस्था का सैलाब, हजारों श्रद्धालुओं ने किया पवित्र स्नान

Saturday, Apr 13, 2019 - 04:27 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य पर डेरा बाबा बड़भाग सिंह जी मैड़ी में आयोजित मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने शिरकत की। शनिवार को आयोजित इस मेले में हिमाचल के साथ-साथ विभिन्न राज्यों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने यहां पर स्थित पावन श्री चरण गंगा में पवित्र स्नान करने के बाद विभिन्न धार्मिक स्थलों में शीश नवाया। धार्मिक आस्था से वशीभूत श्रद्धालुओं ने यहां पर डेरा साहिब, गुरुद्वारा मंजी साहिब, कुज्जासर तथा यात्रा के अंतिम पड़ाव मंदिर वीर नाहर सिंह में शीश नवाया। इस मौके पर पूरा क्षेत्र बाबा जी के जयकारों से गूंज उठा।

पावन श्री चरण गंगा के महंत शिव गोस्वामी ने बताया कि श्रद्धालुओं की आवभगत के लिए सेवादार ड्यूटी पर हाजिर रहे और इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गईं थीं। गुरुद्वारा मंजी साहिब इंतजामिया सेवा कमेटी के अध्यक्ष डा. संत सिंह के अनुसार मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे गुरु का लंगर और रहने के लिए सरायों का प्रबंध किया गया था।

Vijay