नववर्ष के पहले दिन मां ज्वाला के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं ने भरी हाजिरी

Tuesday, Jan 01, 2019 - 02:59 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज): ज्वालामुखी मंदिर में नववर्ष के पहले दिन पंजाब, हरियाणा, दिल्ली  एवं हिमाचल प्रदेश के हजारों श्रद्धालुओं ने ज्वाला मां की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए और मां का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया। नववर्ष के दिन श्रद्धालुओं ने ज्वालामुखी मंदिर में हवन किया और हलवा और पूरी-चने का भोग ज्वाला मां को लगाया और सभी श्रद्धालुओं में बंटा। इस संदर्भ में एस.डी.एम. ज्वालामुखी राकेश शर्मा ने बताया ज्वालामुखी मंदिर में साल के पहले दिन हजारों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आए हुए हैं। इनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल एवं होमगार्ड के जवान लगाए गए हैं और मंदिर प्रशासन की तरफ से लंगर की सुविधा की गई है। उन्होंने नववर्ष की सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं और ज्वाला मां से कामना की अपने सभी भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करें।

पुजारी अविनेद्र शर्मा ने बताया कि ज्वालामुखी मंदिर में साल के पहले दिन श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। वहीं सहारनपुर से आए श्रद्धालुओं ने बताया कि नववर्ष के पहले दिन हमने लाइनों में लगकर मां ज्वाला की ज्योति के दर्शन किए और प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वे लोग सहारनपुर से पिछले 21 सालों से नववर्ष पर ज्वालामुखी मंदिर में आ रहे हैं।

Vijay