हमीरपुर के पॉश इलाके में दिनदहाड़े लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Saturday, Feb 02, 2019 - 09:27 AM (IST)

हमीरपुर(राकेश पाल): हमीरपुर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला पॉश इलाके हीरानगर में सामने आया है। जहां चोरों ने बिना किसी डर के दिनदहाड़े घर के ताले तोड़कर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। जिस समय यह घटना घटी घर में कोई नहीं था। घर के मालिक संजीव ठाकुर और उनकी पत्नी स्कूल में टीचर हैं और बच्चे स्कूल गए हुए थे। जिसका फायदा चोरों ने उठाया और बड़े आराम से एक-एक सामान को उथल-पुथल कर लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। घटना का पता तब लगा जब घर के मालिक संजीव ठाकुर का भतीजा किसी काम से उनके घर आया। उसने पाया कि दरवाजे का ताला टूटा है और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है। उसने तुरंत इसकी जानकारी संजीव ठाकुर को दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चोरी की इस घटना को ट्रेस आउट करने के लिए डॉग स्क्वायड का सहारा भी लिया जा रहा है और फिंगरप्रिंट्स एक्सपर्ट भी केस को सुलझाने में लगे हुए हैं। पुलिस इस चोरी को सुलझाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चैक करेगी और नामचीन पुराने चोरों को भी इन्वेस्टिगेट करने के लिए बुलाया जाएगा। गौरतलब है कि हमीरपुर शहर में पिछले कुछ समय से चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है और चोरों के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। यह कोई पहली घटना दिनदहाड़े चोरी की नहीं है। इससे पहले भी हमीरपुर शहर में दिनदहाड़े ही कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। अब देखना यह है कि पुलिस इस चोरी के मामले को कितनी जल्दी सुलझा पाने में कामयाब होती है।

kirti