हथियार जमा न करवाने वालों को मिलेगी यह सजा, पढ़ें पूरी खबर

Tuesday, Oct 31, 2017 - 04:03 PM (IST)

बड़सर : चुनावों के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए ऐहतियातन लाइसैंसी हथियार जमा कर लिए जाते हैं लेकिन बार-बार आग्रह के बावजूद भी उपमंडल बड़सर में लोग हथियार जमा नहीं करवा रहे हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक कुल 696 हथियार थाने में जमा हो चुके हैं लेकिन अभी भी सैंकड़ों हथियार लोगों ने अपने पास ही रखे हुए हैं।

अप्रिय घटना घटने के लिए प्रशासन अलर्ट 
चुनावों के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटने की आशंका ने प्रशासन को अलर्ट कर दिया है। पुलिस विभाग की तरफ  से लोगों को सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा गया है कि वह जल्दी से जल्दी अपने हथियार थाने में जमा करवाएं, अन्यथा उनके लाइसैंस रद्द कर दिए जाएंगे। डी.एस.पी. बड़सर धर्म चंद वर्मा ने बताया कि 700  हथियार जमा हो चुके हैं जबकि अभी भी सैकड़ों हथियार जमा होने को हैं। उन्होंने कहा है कि अगर शीघ्र ही हथियार जमा नहीं हुए तो उनके लाइसैंस रद्द कर दिए जाएंगे।