हथियार जमा न करवाने वालों के रद्द होंगे लाइसैंस

Tuesday, Apr 23, 2019 - 03:41 PM (IST)

गगरेट : लोकसभा चुनावों के चलते चुनाव आयोग के सख्त दिशा-निर्देशों पर पुलिस द्वारा लाइसैंसी हथियार जमा करवाने की अपील करने के बाद भी कुछ लोगों के कानों पर अभी तक जूं नहीं रेंगी है। आलम यह है कि डी.सी. राकेश प्रजापति द्वारा 31 मार्च तक हर हाल में लाइसैंसी हथियार संबंधित पुलिस थाने में जमा करवाने की दी गई हिदायत के बाद भी लाइसैंसी हथियार अभी तक कई लोगों के घरों की शान बने हुए हैं। ऐसे में पुलिस ने भी अब सख्त रवैया अख्तियार करने का मूड बनाया है।

गगरेट पुलिस ने लाइसैंसी हथियारों को जमा करवाने का दो दिन का अल्टीमेटम देने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। लोकसभा चुनावों के चलते चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों पर पुलिस बार-बार लाइसैंसी हथियार जमा करवाने की ताकीद कर रही है। पुलिस थाना गगरेट के अंतर्गत ही 692 लाइसैंंसी हथियार हैं। पुलिस द्वारा हथियार जमा करवाने की अपील करने के बाद भी कुछ लोगों ने अपने हथियार पुलिस थाना में जमा नहीं करवाए हैं। पुलिस थाना गगरेट के प्रभारी एन.एल. इंदौरिया ने कहा कि अगले दो दिन के बाद लाइसैंसी हथियार जमा न करवाने वाले लाइसैंसी हथियार धारकों को पुलिस नोटिस जारी करेगी। इनके लाइसैंस रद्द करने की सिफारिश करने के साथ इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
 

kirti