नशे का कारोबार करने वालों की अब खैर नहीं

Tuesday, Sep 25, 2018 - 03:13 PM (IST)

सुजानपुर : जिला पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने नशे का कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा रविवार को सुजानपुर के एक निजी होटल में आयोजित नशा निवारण समिति के कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी सुजानपुर श्याम लाल ने की। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी एवं सहायक आयुक्त मनीष कुमार सोनी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर मीणा ने कहा कि जो लोग नशे की गिरफ्त में हैं, उन्हें पे्ररणा देकर समझाया जा सकता है और उनसे इस नशे को छुड़वाया भी जा सकता है।

इसके लिए पुलिस के साथ-साथ स्थानीय जन सहयोग की जरूरत है। अधीक्षक ने कहा कि पुलिस उन लोगों तक इतना नहीं पहुंच पाती है जितना स्थानीय लोग नशे का कारोबार करने वालों तक पहुंच पाते हैं, ऐसे में जन सहयोग होना जरूरी है ताकि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ  मजबूती से अभियान चलाया जा सके। उन्होंने कहा कि जो भी वर्ग नशे को लेकर पुलिस के पास किसी भी तरह की सूचना पहुंचाएगा या पहुंचाता है, उसका नाम और पता पुलिस पूरी तरह गुप्त रखती है जिसके लिए कानून में प्रावधान है कि उस व्यक्ति का नाम कोई भी एजैंसी पुलिस विभाग से नहीं पूछ सकती। इस मौके पर नगर परिषद सुजानपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक मेहरा, उपाध्यक्ष कमलेश कुमारी, पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, स्थानीय लोग व व्यापार मंडल सुजानपुर के सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे।

kirti