मोनाल की कलगी वाली टोपी पहनने वालों की खैर नहीं, होगी कार्रवाई

Tuesday, Jan 21, 2020 - 11:34 AM (IST)

धर्मशाला : अब मोनाल की कलगी वाली टोपी पहनने वालों की खैर नहीं होगी। जी हां, जयराम सरकार ने सभी जिलों के डीसी को पत्र भेजकर कहा है कि टोपी पर कलगी लगाने वालों से ये तो पूछा ही जा सकता है कि वह इसे कहां से लेकर आए हैं जबकि, मोनाल की विलुप्त हो रही प्रजाति को बचाने के लिए इसके शिकार पर पूर्णतः प्रतिबंध है। गौरतलब है कि हिमाचल के स्थायी निवासी डॉ अमरीक सिंह ने इस संबंध में सीएम जयराम ठाकुर को एक पत्र भेजकर ये बात उठाई थी। 

उनका कहना था कि जब मोनाल का शिकार ही नहीं हो सकता तो फिर उसकी कलगी टोपी पर कैसे आ सकती है। लोग फैशन के नाम पर टोपियों में मोनाल की कलगी को लगाते हैं। सीएम जयराम के प्रधान सचिव संजय कुंडू की ओर से अन्य जिलों के साथ-साथ कांगडा जिला को भी इस विषय पर पत्र मिला है। पत्र में विशेषकर पहाड़ी गायकों से भी आग्रह किया गया है कि टोपी में मोनाल की कलगी का प्रयोग ना करे। सरकार ने अपने पत्र में स्पष्ट कर दिया है कि अगर कोई इस तरह का मामला सामने आता है कि टोपी पर मोनाल की कलगी लगी है तो उसके खिलाफ संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जाए।

Edited By

Simpy Khanna