हिमाचल में प्रवेश करने वालों को बॉर्डर पर रोका, अब क्वारंटाइन के बाद होगी घर वापसी

Sunday, Mar 29, 2020 - 07:34 PM (IST)

ऊना (विशाल): कोरोना संक्रमण एडवायजरी के दौरान हिमाचल के बॉर्डर पूरी तरह से सील कर दिए गए हैं। अब हिमाचल में किसी तरह से बाहर से कोई एंट्री नहीं होगी। बार्डर क्रॉस करने वालों को बार्डर क्रॉस करते ही चिकित्सकों की जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा और उसके बाद 14 दिन के क्वारंटाइन पीरियड के लिए क्वारंटाइन सैंटर में रहना होगा। इस एडवायजरी को लागू करते हुए प्रशासन ने बॉर्डर पूरी तरह से सील कर दिए।

रविवार को मैहतपुर सहित अन्य बॉर्डर पर आगंतुकों की काफी भीड़ जमा हो गई, जिनको पूरी वैरिफिकेशन के बाद सरकारी बस में बिठाकर क्वारंटाइन पीरियड के लिए सैंटरों में भेजा गया। इस दौरान काफी संख्या में यात्री बॉर्डर पर फंसे रहे जिनको पुलिस के पहरे में स्क्रीनिंग के बाद क्वारंटाइन किया गया।

एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है। बॉर्डर से स्क्रीनिंग के बाद क्वारंटाइन सैंटर में लोगों को पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कफ्र्यू के दौरान किसी को भी बाहर घूमने की इजाजत नहीं होगी और वाहनों को जब्त करते हुए कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Vijay